अमीर कैसे बने – अमीर बनने का रहस्य, उपाय

अमीर कैसे बने ? क्या आपने कभी सोचा है की लोग अमीर कैसे बन जाते है ? देखते ही देखते लोग अमीर कैसे बन जाते है? कुछ लोक रातो रात अमीर कैसे बने? यह सोचते है।

इन सारे आपको पड़ने वाले सवालों के जवाब आपको मिलने वाले है।

अमीर बनने के उपाय ,अमीर बनने के सिद्धांत ,अमीर बनने के लिए क्या ना करे, अमीर बनने के लिए क्या करे,अमीर कैसे बने यह सब आपको पता चलेगा .

यह सवाल सब के मन में आता ही है ,की अमीर कैसे बने ? अमीर बनना इतना जरुरी क्यों होता है? इसका सरल भाषा में जवाब यह है की, दोस्तों आप हर ओ इच्छा पूरी कर सकते हो जो आप अभी सिर्फ सोचते हो।

तो दोस्तों शुरू करते है की ,अमीर कैसे बने – अमीर बनने का रहस्य, उपाय। अगर आप सचमुच कुछ करने इच्छा रखते हो तो पोस्ट को आखिर तक ध्यान से पढ़िए।

अमीर बनने के नियम

दोस्तों अगर आप अमीर बना चाहते हो ! या आप सोचते हो की अमीर कैसे बने ? तो आपको इन दिए गए नियमो का पालन करना होगा !

स्मार्ट वर्क करना सीखे

अगर आप भी जल्दी से अमीर बनने का ख्वाब देख रहे हो ! तो सबसे पहले तो आपको स्मार्ट वर्क करना होगा ! स्मार्ट वर्क आपको अगल सोचने का मौका देता है। स्मार्ट वर्क क्या होता है ? मान लीजिये की आप पैसिव इनकम के माध्यम से पैसे कमा रहे हो !

किसी भी काम को दो तरीके से किया जा सकता है। एक है हार्ड वर्क, और दूसरा है सॉफ्ट वर्क ! अगर आप कोई भी काम स्मार्ट वर्क से करते है तो ,आपको काम पैसे और कम वक्त लगता है। जो की अमीर बनने में सबसे जरुरी है।

अपनी काबिलियत को पहचानिये

आपको तो पता ही है ,की साधारण दिखने वाले लोग ही अक़्सर असाधारण कम कर जाते है। क्योंकि वह वक्त रहते अपनी काबिलियत को पहचान लेते है। आपको आपने अंदर झाकना होगा! और पता करना होगा की आप किस चीज के लिए बने हो ! इसका सीधा सीधा मतलब यह है की अपनी काबिलियत को पहचानिये !

अगर काबिलियत का सही उदाहरण दिया जाये तो ! भारत के मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, उन्होंने अगर रेलवे में टी.सी. का ही जॉब किया होता तो ,आज हमे सबसे बेहतरीन क्रिकेटर नहीं मिलता ! वह यहाँ तक इसलिए पहुँच सके ,क्योंकि वक्त रहते उन्होंने अपनी काबिलियत को पहचाना !

अपनी सोच बदलिए

अगर आप जल्दी अमीर बनना चाहते हो तो , आपको सोच भी अमीरो वाली ही रखनी होगी, जो भी लोग आजतक अमीर बने है, वह कड़ी मेहनत से ही अमीर बन पाए है। उनका जीवन अगर देखा जाये तो, वह काफी मेहनत और उनकी अलग सोच से ही भरा पड़ा है।

हमे कभी भी नकारात्मक नहीं सोचना चाहिए ! आपको क्या नहीं है आपके पास यह सोचने में समय नहीं गवाना है। आपको तो यह सोचना है की ,जो आपके पास है ,उससे क्या नया किया जा सकता है।

रूचि वाला काम चुनिए

कुछ लोग अमीर कैसे बने ? इसी के चक्कर में या फिर पैसों की लालच में आकर गलत कार्य का चुनाव कर लेते है। आपको अगर सचमुच करोड़पति बनना है ,तो ऐसा कार्य चुनिए जिसमे आपके रूचि हो !

क्योंकि जब आप बिना रूचि वाला कार्य चुनते हो उस वक्त आपके वह कम जबरदस्ती से करना पड़ता है। यह आपकी मज़बूरी हो जाती है। आप बस उसे पैसों के लिए कर रहे होते है। लेकिन ऐसा अआप पूरी जिंदगी नहीं कर पाते .तो कुछ समय बाद आप तंग आकर उस कम को छोड़ देते हो !

लेकिन इसके बिलकुल विपरीत होता है ,सही रूचि वाला कम का चयन ! जितने भी अमीर लोग होते है ,वह आपने रुचे वाले काम में ही, तरक्की पाकर आगे बढे होते है। अगर आप रूचि वाला काम चुनते है, तो वह काम ,काम न रहकर आपके लिए मकसद बन जायेगा ! जिसे करते वक्त आप कभी भी हताश या निराश नहीं होंगे ! आप उस काम को बिना थके ,बिना रुके घंटो तक कर सकते हो ! यह आपको सेल्फ मोटीवेट भी करेगा !

दूरदर्शिता होनी चाहिए

अगर आप अमीर बनने की चाह रखते हो तो ,आपके पास दूरदर्शिता होनी चाहिए ! जिसमे आपको, कोई भी निर्णय लेते समय केवल वर्त्तमान का ही नहीं सोचना है। भविष्य के बारे में भी सोचना होगा !आपका लिया हुआ हर निर्णय भविष्य के हिसाब से भी सही होना जरुरी है। अगर आप निर्णय लेते समय भविष्य का विचार नहीं करते तो ! हो सकता है की इसका भविष्य में काम लाभ हो !
एक सही निर्णय किसी की भी जिंदगी बदल सकता है।

अगर उदहारण लिया जाये तो शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग अच्छा उदहारण है। भविष्य के बारे में सोचकर ही निर्णय लेते है। अगर आप में भी ऐसे निर्णय लेने की क्षमता है। तो आप भी ऐसेही बड़े निर्णय लेकरअमीर बन सकते हो !

अमीर बनने के लिए क्या करे

दोस्तों आपको हमेशा सवाल आता है, अमीर कैसे बने ? केलिन दोस्तो अमीर इतनी आसानी से नहीं बनते .इसके लिए भी कुछ चीजे करनी पड़ती है। कुछ ऐसेही चीजों के बारे मे आज हम बात करेंगे .जिनकी आदत आपको डालनी होगी ! यही सही आदते है ,जो आपको अमीर बनने में मदत करेंगी !

पैसों की बचत करे

जरा सोचिये अगर आप अपनी बचत 21 साल की उम्र से ही शुरू करदे तो ? सोचो ६0 साल की उम्र तक तो आप लाखों के मालिक तो जरूर होंगे ! यह तो मैंने बचत का एक फायदा बताया है।

अगर आप छोटी उम्र से ही बचत करना शुरू करते है। तो कुछ करने तक की उम्र तक आपके पास काफी पैसे आ जायेंगे ! जिसकी मदत से आप आपने खुद का बिज़नेस कर सकते हो ! अगर आप बच्चे हो और मेरी यह पोस्ट पढ़ रहे तो ,आपसे निवेदन है कि,आज से ही बचत शुरू कर दो।

अगर आप अपनी बचत बैंक में जमा करते हो तो आपको बदले में ब्याज मिलेगा, जो की पैसिव इनकम का काम करेगा।

बचत को बढ़ाये

आप छोटी उम्र से ही बचत शुरू करने वाले हो ! तो जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाएगी ,वैसे-वैसे आपको अपनी बचत भी बढ़ानी होगी !

अगर आपका लक्ष बड़ा है ,तो आपको उसे पूरा करने के लिए भी ज्यादा पैसों की जरुरत पड़ेगी !जिसका का यही अच्छा मार्ग होगा की अपनी बचत बढ़ाये !

आप जैसे-जैसे बड़े होते जायेंगे, वैसे-वैसे आपके पास आने वाला पैसा भी ज्यादा होगा ! उसी के हिसाब से आपको बचत बढ़ानी है। आप सोच रहे होंगे की, ज्यादा पैसा कैसेआएगा ? तो दोस्तों एक साधारण सा उदहारण है। आप जैसे जैसे बड़े होते है ,आपकी पॉकेट मनी भी बढ़ जाती है .तो दोस्तों अआप्को अपनी बचत बढ़ाते जाना है।

बचत की राशि सुरक्षित रखे

आप अगर बचत करते हो और उसे किसी दूसरे काम में खर्च करते हो यह बात ठीक नहीं है। अगर आप ऐसा करते हो तो ,अमीर कैसे बने ? यह बस एक सवाल ही रह जायेगा !

आपको कितनी भी मुश्किल क्यों न हो आपको यह राशि खर्च नहीं करनी है। उस वक्त बस यही सोचे की अगर यह राशि मैंने बचत न की होती तो ,मे क्या करता ?बस वही कीजिये और अपनी जरुरत बचत की राशि को छुए बिना ही पूरी करे !

आगा एक बार आपने यह अच्छी आदत डाल ली तो आप जित गए ! आपको यह आदत आगे चल कर भी काम आने वाली है।

अगर आप ऐसा कर पते है तो दोस्तों करोड़पति कैसे बने? या अमीर कैसे बने? इसका जवाब इसी मे में ही तो छुपा है।

अमीर बनने के लिए क्या नहीं करे

दोस्तों हमने अबतक देखा की, करोड़ पति कैसे बने ? इस सवाल के जवाब में क्या करना है। लेकिन अब हम अब ऐसी भी कुछ चीजे देखने वाले है ,जो आपको नहीं करनी है। ऐसी कौन सी चीजे है ,जो आपको नहीं करनी तब ही आप अमीर बनोगे !

मौका हाथ से न जाने दे

अमीर आदमी की सबसे बड़ी पहचान होती है उसका निडरता वाला स्वाभाव ! अमीर लोग कभी भी कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते ! चाहे कितना भी मुश्किल काम हो ,वह रिस्क उठा ही लेते है।

आपको एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देना है। क्योंकि, क्या पता कब कौनसा मौका आपको नयी रह का रास्ता दे दे ! अगर आप मौके का सही इस्तेमाल करते है तो आपको अमीर बनने से कोई भी रोक नहीं सकता !

आपको हर मौके पर हिरे जैसा चमकना होगा ! कभी भी पीछे नहीं हटना होगा ! तब ही आपको आपके प्रश्न का उत्तर मिलेगा की, अमीर कैसे बने ?

मोबाइल, टीवी से दूर रहे

अमीर लोगो की सोच अलग होती है। क्योंकि उन्होंने अनेक पुस्तके पढ़ी होती है। लेकिन कुछ लीग है जो अपना ज्यादातर समय मोबाइल या टीवी देखने में व्यर्थ करते है। जबकि आपको असली शिक्षा किताबे पढ़ने से मिलने वाली है।

ज्यादातर लोक मोबाइल पे समय बिताते समय कुछ भी काम का नहीं सीखते ! उन्हें तो कभी-कभी वक्त का पता भी नहीं चलता ! वह ऐसेही कितने घंटे मोबाइल खेलने में बिता देते है।

मे आपको टीवी या मोबाइल से पूरा दूर होने का नहीं बोल रहा हु, लेकिन उसकी आदत से बचने के लिए उसका कम इस्तेमाल करने ले लिए बोल रहा हु !

रिस्क उठाने से न डरे

अमीर बनने के पीछे का सबसे बड़ा कारन होता है ,रिस्क उठाने से न डरना ! जो भी लोग आजतक अमीर बने है ,वह सब रिस्क उठाकर ही आगे बढे है। जो लोग रिस्क उठाने से डरते है ,वह कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते !

फेसबुक के निर्माता मार्क ज़ुकेरबर्ग हमेशा कहा करते है – “सबसे बड़ा रिक ,कोई भी रिस्क न लेना होता है ” ! जिसका मतलब साफ है ,की अगर आप कोई रिस्क नहीं लेते ! तो यह भी आपके अमीर बनने के बिच का एक रिस्क है।

आप हमेशा देखते होंगे की अमीर लोक हमेशा कोई न कोई रिस्क लेते ही रहते है। कभी कभी वह तो असफल भी हो जाते है .लेकिन वह हर नहीं मानते ! नाही अगली बार रिस्क लेने से कतराते है।वह तो और भी ज्यादा जोश से फिरसे काम शुरू करते है।

तो दोस्तों हमने अबतक देखा की अमीर कैसे बने (इन हिंदी), जिसमे आपको हमने आपको निचे दी बाते बताई है।

अमीर बनने के नियम ,अमीर बनने के लिए क्या करे अमीर बनने के लिए क्या नहीं करे ! तो दोस्तों यह सब बाते आप अपनी जिंदगी में इस्तेमाल करके अमीर बन सकते हो !

दुनिया के 10 सबसे अमीर 10 लोग – 2020

दोस्तों आपको दुनिया के सबसे अमीर 10 लोगो के बारे में भी पता होना चाइये ! जिससे आपको उनका नाम पता चले और आप उनकी जानकारी ले सके ! जिसमे उनकी कड़ी मेहनत, उनकी की गयी उपाय-योजनाए इत्यादि का पता चलेगा ! और आपको समझने भी और ज्यादा आसानी होगी की अमीर कैसे बने ?

हमने आपको दुनिया के टॉप 10 लोगों के नाम बताये है। जिसके आगे ही उनकी संस्था का नाम भी बताया है।

  1. Jeff Bezos – Amazon
  2. Bill Gates – Microsoft
  3. Bernard Arnault and family – France LVMH
  4. Warren Buffett – Berkshire Hathaway
  5. Larry Ellison – Oracle Corporation
  6. Amancio Ortega – Inditex, Zara
  7. Mark Zuckerberg – Facebook
  8. Jim Walton – Walmart
  9. Alice Walton – Walmart
  10. S. Robson Walton – Walmart

भारत के 10 सबसे अमीर लोग

हमने आपको दुनिया के सबसे अमीर आदमियों के बारे में तो बता दिया है। लेकिन अब देखते है भारत के सबसे अमीर आदमी –2022 ! आपको भारत के सबसे अमीर लोगों के बारे में जानना इसलिए जरुरी है। क्योंकि आप भी भारत से ही आते है। और यह इंसान भी भारत की ठीक वैसी ही स्थिति से आये है जहा पर आप रहते है।

तो देखते है की आखिर भारत के सबसे अमीर इंसान कोण है। हमने आपको भारत के टॉप 10 लोगों के नाम बताये है। जिसके आगे ही उनकी संस्था का नाम भी बताया है।

  1. मुकेश अंबानी – रिलायंस
  2. अजीम प्रेमजी – विप्रो लिमिटेड
  3. लक्ष्मी मित्तल – आर्सेलर मित्तल
  4. हिंदुजा फॅमिली – हिंदुजा समूह
  5. पल्लोंजी मिस्त्री – शपूरजी पल्लोंजी ग्रुप
  6. शिव नादर – एच.सी.एल.
  7. गोदरेज फॅमिली – गोदरेज
  8. दिलीप सांघवी – फार्मास्यूटिल्स
  9. कुमार बिरला – बिरला ग्रुप
  10. गौतम अदानी – अदानी समूह

Leave a Comment