आज हम देखेंगे business ideas for ladies in hindi, बहुत सारी ऐसी महिलाए है जो अपने दम पर कुछ करना चाहती है। और देखा जाये तो महिलाए हर क्षेत्र में अपनी हिम्मत दिखा रही है और सफल हो रही है।
लेकिन बहुत सी ऐसी महिलाए भी है जो अपना खुद का Business भी करना चाहती है, लेकिन उन्हें घर काम की वजह से ज्यादा समय नहीं मिलता।
इसी लिए हम आज आपके लिए लेकर आये है ऐसे आयडिया जिन्हे आप आप पार्ट टाइम भी कर सकते है अपना फुल टाइम Business भी बना सकते है, जिसमे आप अपने सारे सपनो को पूरा कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।
Business Ideas for Ladies in Hindi
इन business ideas for ladies at home in Hindi इन्हे आप घर पर भी कर सकते है और बहार भी, तो चलिए देखते है business ideas for ladies in Hindi कोन से है।
टिफिन सर्विसेस (Tiffin Services)
business ideas for ladies at home यह बहुत ही अच्छा और फायदेमंद Business है। अगर आप किसी ऐसी जगह रहते है जहा की पास में स्कूल , कॉलेज , सरकारी दफ्तर हो। जहा की दूर से बच्चे या सरकारी दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी अपना घर छोड़कर पढ़ने या काम करने आते है। तो वहा पर आपका यह Business खूब चलने वाला है।
आपको उन्हें टिफिन सर्विस देनी है आप घर पर टिफिन बनाकर एक डिलेवरी बॉय को काम पर रख कर टिफ़िन सप्लाय कर सकते है। यकीं मानिये आप इससे जॉब करने वाली महिला से कही गुना ज्याद पैसे कमा सकते है।
आपको इसके लिए अच्छी कुकिंग ज्ञान होना आवश्यक है। अगर आपके खाने की क़्वालिटी अच्छी होगी तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके साथ जुड़ेंगे। आप प्रति आदमी के २००० रुपयों तक ले सकते है। मान लीजिये अगर आपके पास से ५० यह सेवा ले रहे है तो आप महीने के एक लाख रुपये कमा सकते है।
जिसमे आपको महीने का सब्जी वगैरा खरीदने का खर्चा तिस हजार तक आएगा। लेकिन बाकि के पैसे तो आपको ही मिलेंगे। अगर आपको इतना काम करने में समस्या हो रही है। तो आप अपने साथ एक या दो सहकारी महिलाये भी रख सकते है।
जिन्हे आपको महीने के 7-8 हजार तक तनख्वा देकर काम पर रख सकते है। आपको सिर्फ शुरवात में थोडेसे पैसे इन्वेस्ट करने होंगे टिफ़िन खरीदने के लिए। आप यह Business करके लाखो रुपये कमा सकते है वह भी घर बैठे।
सिलाई केंद्र (silai business)
business ideas for ladies in hindi का अगला idea है सिलाई केंद्र। इस Business को आप घर पर शुरू कर सकते है। या फिर अगर आपके पास कोई खली जगह है तो इस Business को वहा पर भी शुरू कर सकते है।
इस Business को करने के लिए इस क्षेत्र का सपूर्ण दयँ होना आवश्यक है। अगर आपको इस क्षेत्र के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता तो आप सिलाई क्लासेस कर सकते है जिसमे आपको इसका पूरा ज्ञान दिया जायेगा।
एक बार सिखने के बाद आप अपना खुद का शॉप शुरू कर सकते है। आपको इस Business को शुरू करने के लिए कम से कम २० हजार रूपये तक की जरुरत पड़ेगी। लेकिन एक बार Business शुरू होने के बाद आप इतने पैसे तो कही दिनों में कमा लोगे।
आप एक बार इस काम को पूरा सिखने के बाद आप खुद ही दूसरे महिलाओ के क्लासेस भी ले सकते है। जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। आप इस Business को छोटे या बड़े शहरों में कर सकते है। अगर आपको यह Business किसी बड़े शहर में शुरू करना है तो आपको खर्चा भी थोड़ा ज्यादा आएगा।
लेकिन यह Business आप किसी छोटे शहर में शुरू करते है तो आप इसे कम खर्चे के साथ शुरू कर सकते है। और इस Business को छोटे शहर में शुरू करना ही एक बहुत अच्छा विकल्प है। इसे business ideas for ladies with low investment माना जाता है।
Hobby & Dance Classes
अगर आपके भी कोई हॉबीज है जैसे की डांस करना चित्र बनाना सिंगिंग करना। तो आप इन सब हॉबीज को अपने पैसे कामने का जरिया बना सकते है। इसे आप छोटे या बड़े दोनों स्टार पर शुरू कर सकते है।
अगर आपको डांस अच्छा अत है तो आप एक डांस टीचर बन सकीय है। और छोटे बड़े बच्चो को डांस सीखा सकती है। अगर आपको पेंटिंग करना पसंद है और आप पेंटिंग्स बनाने में माहिर है है। तो आप पेंटिंग के क्लास शुरू कर सकते है।
अगर आपको सिंगिंग पसंद है और आपको सुरो के बारे में पूरी जानकारी है तो आप बच्चो को सिंगिंग सीखा सकती है। इसे करने के लिए आपको जगह की जरूरत पड़ेगी जहा पर आप अपने क्लासेस शुरू कर सके।
अगर आपका घर बड़ा है तो आप घर में भी अपने क्लासेस शुरू कर सकते है। या आप कोई भी ऐसी जगह रेंट पर ले सकते है और वह पर अपने क्लासेस शरू कर सकते है। आप अपनी हॉबीज को अपना पैशन बनाकर काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।
इस Business को करने के लिए आपको इस क्षेत्र का पूरा ज्ञान होना आवश्यक है। यह business ideas for a lady या business ideas for a girl दोनों के लिए फायदेमंद है।
Home Coaching classes
business ideas for ladies in hindi का अगला आयडिया है होम कोचिंग क्लास। इसे आप अपने घर पर ही शुरू कर सकते है आपको कही भी कोई जगह पैसे इन्वेस्ट नहीं करने है। अगर आपने किसी भी क्षेत्र में कोई भी डिग्री ली है।
तो आप उस क्षेत्र से रिलेटेड क्लासेस शुरू कर सकते है। जैसे की अगर आपने सायंस में डिग्री ली है तो आप सायंस के बच्चो को पढ़ा सकते है। अगर आपने कॉमर्स में डिग्री ली है तो आप कॉमर्स के बच्चो को पढ़ा सकते है।
अगर आपने बी ए में कोई डिग्री ली है तो आप छोटे बच्चो को पढ़ा सकते है। आप बिना इन्वेस्टमेंट के इसे अपने घर पर ही शुरू कर सकते है।
अगर आप गृहिणी है और आप पढ़ी लिखी हुई है तो आप अपना काम ख़त्म करने के बाद अपना कोचिंग क्लास शुरू कर सकते है। आप इससे महीने के १५ से २० हजार रुपये कमा सकते है। यह business ideas for womens at home का बहुत ही अच्छा आयडिया है।
Computer and online business
business ideas for ladies in 2020 का यह बहुत ही अच्छा आयडिया है। इस Business को करने के लिए आपके पास कंप्यूटर और इंटरनेट का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है। अगर इस क्षेत्र की बात की जाये तो यूट्यूब , ब्लॉगिंग और online वर्क इस क्षेत्र के सबसे अच्छे Business है।
आप चाहे तो अपना एक यूट्यूब चैनल बना सकते आपको जिस किसी चीज में ज्यादा इंट्रस्ट आप उससे रिलेटेड चैनल शुरू कर सकते है। जैसे की हेल्थ रिलरटेड , ब्यूटी रिलेटेड , कुकिंग रिलेटेड आप अपना चैनल बना सकते है।
आपको अगर कुकिंग में ज्यादा इंट्रेस्ट है तो आप अपने फ्री टाइम में कुछ नया नया बनाकर उसका विडिओ यूट्यूब पर डालकर अच्छे पैसे कमा सकते है। आपको बस यूट्यूब पर एक चैनल बनाना है और हर रोज आपको विडिओ उपलोड करने है।
जैसे ही आपका यूट्यूब का क्राइटेरिया पूरा हो जायेगा वैसे ही आपके अकाउंट में पैसे आना शुरू हो जायेगा। यही आप ब्लॉगिंग में कर सकते अगर आप एक गृहिणी है तो आप भी यह कर सकते है। माना की आपको घर के भी काम करने होते है लेकिन आपको इस काम को करने के लिए सिर्फ २ से ३ घंटे देने है।
आप अपना थोडासा समय दे कर काफी अच्छे पैसे कमा सकते है। यह online business ideas for ladies in india में काफी सारी महिलाए कर रही है।
Beauty Parlor business
beauty parloer business यह भी एक बहुत अच्छा Business है महिलाओ के लिए। हर कोई महिला सुन्दर दिखना चाहती है अपने ब्यूटी का खास ख्याल रखने के लिए हर महिला ब्यूटी पार्लर तो जाती ही है। आप भी बोहत बार ब्यूटी पार्लर जाते होंगे।
आप भी यह Business शुरू कर सकते है। क्योकि यह एक सदाबाहर Business है इस Business के लिए कोई भी सीजन नहीं होता यह Business हर सीजन में अच्छा ही चलता है। आप इस Business को छोटे या बड़े शहर में शुरू कर सकते है।
अब बात आती है पैसो की तो अगर आप इसे किसी छोटे शहर में शुरू करे या बड़े शहर में शुरू करे आपको खर्चा तो एक जैसा ही आएगा। आपको इसे शुरू करने के लिए कम से कम २० हजार रुपयों की जरुरत पड़ेगी।
आज की जो लाइफ स्टाइल है वह काफी मॉर्डन है। और इस मॉर्डन लाइफ स्टाइल की वजह से इस Business की डिमांड काफी बढ़ चुकी है। आपको इस क्षेत्र का पूरा ज्ञान होना आवश्यक है। अगर आप इस काम में वाकई अच्छी है तो आप ब्यूटी पार्लर कोर्स भी ले सकती है।
किराना एंड जनरल स्टोर
अगर आप भी general store business plan बना रहे है तो यह बहुत अच्छी बात है। general store business यह भी एक बहुत अच्छा Business है पैसे कमाने के लिए। आप अपने घर के साथ साथ यह Business भी कर सकते है।
यह Business शुरू करने के लिए आपको एक शॉप की जरुरत पड़ेगी। इस Business को ५० हजार या उससे अधिक रुपयों के साथ शुरू किया जा सकता है। इस Business को आप छोटे बड़े शहर या कस्बो में भी शुरू किया जा सकता है। आपको इस Business में आमदनी १० से २० प्रतिशत कमीशन के आधार के आधार पर होती है। business ideas for ladies in hindi
योग ट्रेनिंग सेंटर (yoga classes)
business ideas for ladies in hindi कि अगली आयडिया है योग ट्रेनिंग सेंटर। दोस्तों आजकल हर महिला फिट दिखना पसंद करती है। कोई इसलिए ज्यादा से ज्यादा महिलाये योग क्लासेस जाती है।
मॉर्डन लाइफस्टाइल में इस Business की मांग काफी ज्यादा है। आप भी yoga classes business plan बना सकते है। और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। आपको इस Business को करने के लिए इस क्षेत्र का पूरा ज्ञान होना आवश्यक है।
क्योकि जब आप फिट दिखेंगे तभी बाकि महिलाये आपका योग सेंटर जॉइन करेंगे। आपको इस Business को शुरू करने के लिए एक बड़े से हॉल की जरुरत होगी। और आपको हॉल ऐसी जगह लेना है जहाँपर पूरी तरह से शांति हो।
ताकि बाकि महिलाये बड़े शांत मन के साथ वह पर योग कर सके। और आपके कस्टमर जो है वह ज्यादा से ज्यादा बढ़े, आप प्रति महिला से २ हजार रुपये महीने तक ले सकते है। और बोहत सरे पैसे कमा सकते है।
आटा चक्की बिजनसेस
दोस्तों business ideas for ladies in hindi की अगली आयडिया है आटा चक्की बिजनसेस। अगर आप गृहिणी है तो आप Business को कर सकती है। आप अपने घर के काम के साथ साथ यह Business भी कर सकती है।
हमारे देश में आटा चक्की बिजनसेस बोहत ही कम लोग करते है। इसीलिए आप भी इसका लाभ उठा सकती है और अच्छा खासा पैसा कमा सकती है। आप इस Business को अपने घर से या फिर छोटे दुकान से शुरू कर सकते है।
आपको इस Business को शुरू करने के लिए ५० हजार रुपये तक खर्च आएगा। आपको इसकी आमदनी प्रतिदिन २०० से ५०० रुपये तक मिलेगी। जैसे आपके ग्राहक आएंगे वैसी आपको आमदनी मिलेगी।
Art Craft and Painting
home business ideas for ladies in hindi यह बहुत ही अच्छा आयडिया है। आपने बहुत सारे आर्टिस्ट देखे होंगे जो अपनी कला से लाखो रुपये कमा रहे है बहुत सी पेंटिंग , फोटोग्राफी , पेपर आर्ट्स ऐसी बोहत सी कलाओ से लोग लाखो रुपये कमा रहे है।
अगर आपके अंदर भी ऐसी कोई कला छुपी है तो उसे बहार निकालिये उसे दुनिया के सामने लाइए। आप घर पर ही यह सब कर सकते है। आप घर पर ही पेंटिंग , पेपर आर्ट , क्ले मॉडलिंग का कार्य कर सकते है।
उन्हें online या Offline तरीके से बेच कर लाखो रुपये कमा सकते है। इस Business को आप पार्ट टाइम या फुल टाइम भी कर सकते है। बस आपको इस करने के लिए इसका पूरा ज्ञान होना आवश्यक है।
अगर आपके अंदर यह कला है और आपने थोडासा टाइम देकर अपने इस हुनर को आगे बढ़ाया तो आप अपने सरे सपने पुरे कर सकते है। आप इसे online अमेज़ॉन पर भी बेच सकते है। उसके लिए आपको बस अमेज़ॉन सेल्लिंग अकाउंट बनाना है।
आप उसपर आपकी बनाई हुई हर चीज बेच सकते है। और लाखो रुपयों तक कमा सकते है। side business ideas for ladies in hindi