(+25) Business Ideas for Students

आज हम यहां Best Business Ideas for Students के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि एक विद्यार्थी कौन-कौन से Business start कर सकता है जो उसकी पढ़ाई के साथ चलते रहे और कुछ income भी होती रहे।

जैसा की आप सभी को पता होगा कि Student life में पैसे की बहुत ज्यादा problem रहती है और आपको एक समय के बाद घर से पैसे मांगने में problem आती है।

इसीलिए जब Student college में आ जाता है तो उसे कुछ ना कुछ Side Hustle करके पैसा कमाना चाहिए।

आज हम इस लेख के माध्यम से यही जानेंगे कि एक Student कौन-कौन से Business अपनी पढ़ाई के साथ कर सकता है।

यह लेख मुख्य रूप से college Student के लिए होगा अगर आप स्कूल में पढ़ रहे हैं तो भी आप इसे कर सकते हैं लेकिन मुख्य रूप से अगर आप college Student है तो आप इस पर बताए हुए Business आइडिया को जरूर ध्यान से देखें।

Business with studies

जब हम Student को Business के बारे में बताते हैं या Business के बारे में Student से बात करते हैं तो सबसे पहले यही सोचता है कि क्या इससे हमारी पढ़ाई disturb नहीं होगी।

अगर आप तो part time थोड़ा काम करके कुछ पैसा कमा लेते हैं तो इससे आपकी पढ़ाई ज्यादा disturb नहीं होगी आप अपने खाली समय में या अपने Entertainment के समय में यह काम कर सकते हैं।

मुख्य रूप से मैंने देखा है कि जो बच्चे पढ़ाई के साथ अपना काम करते हैं या Business करते हैं वह पढ़ाई में भी ज्यादा अच्छे होते हैं क्योंकि वह दोनों को Manage करना अच्छे से सीख लेते हैं।

यह Business स्किल्स आपको पूरे जीवन में काम आने वाली है आप इनका उपयोग अपने आगे के जीवन में जरूर करेंगे तब आप सोचेंगे कि studies के साथ Business करना बहुत अच्छा रहा।

Best business ideas for student

आज के समय में विद्यार्थी को पैसा कमाना बहुत ही जरूरी है क्योंकि वह जितना जल्दी अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है उसे अपने आगे के जीवन में कम परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

आप अगर अभी भी अपने घर से पैसे ले रहे हैं अपने college fees अपने खुद के खर्च के लिए अगर आप अभी भी घरवालों पर डिपेंड है तो आपको इन Business Ideas के बारे में जरूर सोचना चाहिए और अपने पर गौर करनी चाहिए।

अगर आप अपनी college life में ही Independent हो जाते हैं तो आपको आगे भविष्य में बहुत कम समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

आप अगर college life में ही पैसा कमाना शुरू कर देते हैं तो आपको Finance के बारे में बहुत अच्छी नॉलेज हो जाएगी और आप अपने आगे के जीवन में Finance को Manage करना बहुत अच्छे से सीख जाएंगे।

Online Business Ideas for Students

Blogging

एक विद्यार्थी सबसे अच्छे तरीके से एक Blog लिख सकता है क्योंकि विद्यार्थी जीवन में लिखने में आसानी होती है और आप जिस भी topic पर Interest रखते हैं या आप जिस विषय में पढ़ रहे हैं या रुचि रखते हैं उसके बारे में एक Blog शुरू कर सकते हैं।

YouTube

आप अपना एक YouTube Channel शुरू कर सकते हैं, YouTube Channel के माध्यम से आज के समय में बहुत सारे ऐसे Students हैं जो पैसे कमाते हैं और अपना खुद का खर्च निकालते हैं।

Online Tutor – YT/Self Platform

आप जिस भी विषय में पढ़ाई कर रहे हैं उस विषय में अपने Juniors को Tuition दे सकते हैं आप यह Tuition online YouTube पर video बनाकर दे सकते हैं या Google Meet या Zoom Meeting के जरिए आप अपने Juniors या छोटी क्लास के बच्चों को Tuition पढ़ा सकते हैं।

Freelancing

एक विद्यार्थी आसानी से दिन में 1 या 2 घंटे निकाल कर Freelancing का काम कर सकता है जिसमें वह अलग-अलग काम कर सकता है जैसे Logo Design, Video Editing इत्यादि यह Skills आपको पहले सीखनी होगी उसके बाद आप Freelancing से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Stock and Mutual Funds

अगर आपको Stock Market या Mutual Fund का थोड़ा सा भी Knowledge है तो आप अपने दोस्तों या अपने आसपास के लोगों के पैसे Mutual Fund अथवा Stock Market में लगवा सकते हैं इसके लिए आप उनसे कुछ प्रतिशत चार्ज कर सकते हैं यह student के लिए एक बहुत अच्छा Business हो सकता है।

Refer & Earn Platforms

Market में ऐसे बहुत सारे Application है अथवा Services है जिनको आप रेफर करके पैसा कमा सकते हैं जैसे कुछ Stock Market Investing के app है जिन्हें आप Refer करके पैसा कमा सकते हैं मैं कुछ Apps के नाम आपको बता देता हूं आप इन्हें यहां से Download करके अपना account बना कर refer कर सकते हैं।

  • INRDeals
  • NiyoX
  • Groww
  • Upstox
  • FI Money
  • BankSathi
  • Earn Karo

Web & App Development

अगर आपका background coding and programming का है तो आप web development and app development की Services दे सकते हैं आप अपने आसपास के Business के लिए Website या Apps बना सकते हैं और उनसे website या Application बनाने के लिए पैसा चार्ज कर सकते हैं।

Local Business के लिए website बनाने पर 4000 से ₹5000 एक website के आप ले सकते हैं और Application बनाने पर आप 7000 से ₹8000 एक Application के ले सकते हैं।

Content Writing

आजकल content writing का काम बहुत ही अच्छा चल रहा है अगर आप लिखने का शौक रखते हैं तो आप अलग-अलग website, Newspaper, Magazine इत्यादि के लिए content writing कर सकते हैं।

Become Self Publisher

अगर आपको लिखने का शौक है और आप fictional stories इत्यादि भी लिख सकते हैं या कुछ knowledge वाली चीजें लिख सकते हैं तो आपको खुद की eBook या खुद की Book लिखनी चाहिए जिसे बेचकर आप कुछ पैसे कमा सकते हैं।

E-Commerce

एक student के लिए E-Commerce अच्छा Business हो सकता है यह Business थोड़ा सा hard होगा लेकिन अगर आप इसे एक बार समझ गए तो आप इसे Automate भी कर सकते हैं।

सबसे अच्छा तरीका यही रहेगा कि आप अपने आसपास के कोई ऐसी Products उठाएं जो market में या online नहीं मिलते और आप उन्हें online बेचें।

Offline Business Ideas for Students

Tuition

आप अपने आसपास के छोटे बच्चों को Tuition पढ़ा सकते हैं या आप जिस विषय में पढ़ रहे हैं अपनी Class के Junior को भी आप Tuition दे सकते हैं।

Resell textbooks

जब हम अगली कक्षा में हो जाते हैं तो हमारी पिछली books पुरानी हो जाती है तो आप उन पुरानी books को किसी को बेच सकते हैं और अगर कोई पुरानी book बेच रहा है तो आप उन्हें सस्ते में खरीद कर आगे नई books से थोड़ा कम दाम पर बेचकर अच्छा Business बना सकते हैं।

Best Business Books you Must Read 😊👌

Event Organizer

अगर आप College student है और पैसा कमाना चाहते हैं तो Event Organizer बनना एक बहुत ही अच्छा option होगा जिस प्रकार किसी का Birthday event है या कोई छोटे-बड़े Event को आप Organize करवा कर उनसे कुछ पैसे charge कर सकते हैं।

Student Trip Organizer

आप College student है या स्कूल student है तो आपको students के साथ जानकारी बनानी है तथा उनकी travel trips को plan कर सकते हैं इसके लिए आप उनसे कुछ पैसे charge कर सकते हैं।

Fitness trainer

अगर आपको sports या fitness का शौक है तो आप अपने आसपास के किसी gym में part time job कर सकते हैं या आप खुद एक fitness trainer की तरह काम कर सकते हैं।

आप fitness trainer की तरह online अथवा offline Classes भी ले सकते हैं।

Babysitter

babysitter का काम बहुत ही मुश्किल होता है लेकिन कुछ ऐसे लोग होते हैं जिन्हें बच्चों को खिलाने और उन्हें संभालने मैं अच्छा लगता है, तो आप यह काम कर सकते हैं, जैसे किसी घर पर Husbend & wife दोनों ही working है तो उनके बच्चों को संभालने के लिए वह कई बार babysitter रख लेते हैं।

इसमें लड़के और लड़कियां दोनों ही काम कर सकते हैं। ज्यादातर babysitter का काम लड़कियों को आसानी से मिल जाता है लेकिन लड़के भी अपने Interest के हिसाब से यह काम कर सकते हैं।

Become Photographer

अगर आप किसी अच्छे स्थान के आस-पास रहते हैं जहां Tourist ज्यादा आते हैं तो आप Photography का काम कर सकते हैं या अपने दोस्त या अपने Friend Cricle मैं भी किसी को Photo-shoot करवाना हो तो आप उसके लिए Photoshoot करके उससे कुछ पैसे charge कर सकते हैं।

Local Area Guide

आपका घर किसी tourist place के आसपास है और आपको उस जगह पर घूमने वाली सभी जगह की जानकारी है तो आप एक tourist place Guide की तरह काम कर सकते हैं।

ज्यादातर tourist अपने guide को अच्छा पैसा देते हैं और साथ ही एक student के लिए tourist place guide का काम करना बहुत ही आसान और फायदेमंद हो सकता है।

Yoga Classes

आप Yoga Classes start कर सकते हैं योगा Classes के लिए आपकी मुख्य Audience अंकल आंटी तथा बड़ी उम्र के लोग ज्यादा होंगे सबसे पहले आप उन्हें Approach करें उसके बाद आप young generation में भी कुछ लोगों को अपनी योग Classes में add कर सकते हैं।

Dance Classes

आज के समय में Bollywood या western culture से western dance का लोकप्रियता बढ़ गई है, इसलिए आप अपना एक dance class खोल सकते हैं और वहां पर छोटे बच्चों को dance सिखा सकते हैं।

Conclusion

आज यहां पर हमने जाना कि student किस प्रकार part time Business करके पैसा कमा सकते हैं और साथ-साथ अपनी पढ़ाई को भी जारी रख सकते हैं।

यहां पर हमने Best Business Ideas for Students के बारे में बात की और विस्तार से Business Ideas for Students जाना, हमने यह देखा कि ऐसे कौन कौन से Business हैं जिन्हें एक student अपनी पढ़ाई के साथ साथ पैसा कमाने के लिए कर सकता है।

FAQs (आपके सवाल हमारे जवाब)

पढ़ाई के साथ Business कैसे करें?

आप अपनी पढ़ाई के साथ में आसानी से Business कर सकते हैं बस आपको अपने टाइम को अच्छे से मैनेज करना आना चाहिए एक बार start करने पर आप धीरे-धीरे पढ़ाई के साथ Business को मैनेज करना सीख जाएंगे।

पढ़ाई के साथ Job करें या Business?

मेरे अनुसार तो आपको पढ़ाई के साथ हैं Business करना चाहिए क्योंकि जब तक आप Job करते हैं तब तक आपको पैसा मिलता रहता है लेकिन जब तक आप Business करते हैं आप बाद में Business को Automate भी कर सकते हैं।

पढ़ाई के साथ offline Business करें या online?

आप कोशिश कीजिए कि पढ़ाई के साथ आप online Business कर पाए क्योंकि online Business में आपको कहीं ज्यादा जाना नहीं होता और आप आने जाने का समय बचा लेते हैं और एक जगह पर ही बैठ कर अपना काम कर सकते हैं।

Student को Business start करने के लिए कितना पैसा चाहिए?

आप एक Student है और Business start करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा पैसा नहीं चाहिए अगर आप कोई offline Business start कर रहे हैं तो आपको कुछ पैसा चाहिए होगा, लेकिन online Business आपको ₹0 में start कर सकते हैं।

पढ़ाई के समय पैसा कमाने पर ध्यान क्यों दें?

आप अपनी college life में ही Independent हो जाते हैं तो आपको आगे भविष्य में बहुत कम समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, इसीलिए पढाई के समय पैसा कमाने पर धयान देना चाहिए।

Leave a Comment