आज हम देखेंगे businessman कैसे बने, दोस्तों ek successful businessman kaise bane यह हर कोई जानना चाहता है।
और जब Business की बात आती है तो हर पर्सन सक्सेसफुल होने के लिए ही Business की शुरुवात करता है। फिर भी हर businessman सफल नहीं हो पाता है, और बहुत ही कम लोग ऐसे होते है जो बहुत ज्यादा ऊंचाई पर पहुंच जाते है।
एक Successful Businessman Kaise bane इस सवाल का जवाब आपने बहुत सारे books और articles में ढूंढा होगा, आपको जवाब मिला भी होगा लेकिन अगर आप उन Basic Skills के बारे में जानना चाहते है।
जो हर successful businessman के पास होते है। तो यह articles पूरा जरूर पढ़िए, क्योकि भले ही आपका Business Idea और plan अलग अलग हो लेकिन सभी Business Basic Skills सामान होते है।
इसी लिए आपको ऐसे रूल्स बताये जा रहे है जिन्हे फॉलो करके आप successful businessman बन सकते है, तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में businessman कैसे बने इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दी गयी है।
Business शुरू करने से पहले क्या जरूरी है ?
आपने success businessman story in hindi तो बहुत पढ़ी या सुनी होगी, आपको भी लगता होगा की हम भी कुछ ऐसा ही Business करे लेकिन दोस्तों कोई भी Business शुर करने से पहले उसका बेसिक ज्ञान होना बहुत जरुरी होता है।
तो चलिए देखते है Business शुरू करने से पहले क्या जरूरी है, दोस्तों सबसे पहले आपको देखना होगा की आपका Interest किस चीज में है अपने Interest को अपना Business बनाइये ! किसी भी Business को शुरू करने से पहले यह जानना भी जरुरी है की आपका Interest किस चीज में है।
आप क्या करना पसंद करते है और आपको कोनसा काम करना ख़ुशी देता है, लेकिन सिर्फ इतने से बात नहीं बनेगी आपको यह जानना भी जरूरी है की आप किस काम को परफेक्शन के साथ करने में माहिर है, यानि आपको आपके Business के लिए किसी ऐसे काम को चुनना होगा जिसमे आप एकदम परफेक्ट हो।
Business से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते
- आप जिस क्षेत्र में Business शुरू करना चाहते है आपको उसका सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए
- Business शुरू करने से पहले आपके पास उस Business की पूरी योजना होनी चाहिए
- आप अगर बड़ा Business करना चाहते है तो आपके पास एक टीम का होना आवश्यक है
- Business को बढ़ने के लिए आप में मेहनत करने की क्षमता होनी चाहिए
- Business करने के लिए आप मानसिक रूप से मजबूत होने चाहिए
- अगर आप Business में नए है तो आपको एक MENTOR की मदत लेनी चाहिए
- आपको अपने Business की बिमा पॉलिसी बना लेनी चाहिए
- अगर आप एक बड़ा Business शुरू करना चाहते है तो आप एक partner भी रख सकते है
- बड़ा Business शुरू करने के लिए आप आर्थिक रूप से भी सक्षम होने चाहिए
- अगर आपका प्लान “A” फेल हो जाता है तो आपके पास प्लान “B” रेडी होना चाहिए
Must Read –
- कोई भी नया Business शुरू करते समय सकारात्मक सोच और स्थिर मन का होना जरुरी है
- आपको आपके Business प्लानिंग किसको भी नहीं बताने चाहिए
- आपको Business शुरू करते समय time, जगह और लोगो का खास ध्यान रखना है
- आपका आपकी वानी पर नियत्रण होना बहत जरुरी है
- स्वयं की ईमानदारी को बचाये रखने के लिए बेईमानी के सरे पैंतरे मालूम होना जरुरी है
- Business को लम्बे समय तक चलने के लिए गुडवेल का ध्यान रखना बहत जरुरी है
- जरुरत पड़ने पर hard decision लेने के लिए भी तैयार रहना होगा
- जहा तक हो सके Business की शुरुवात में बड़े खर्चे न करे
- Business में छोटी छोटी कमजोरियों को नजरअंदाज न करे
- अपनी गलतियों से सीखे।
Successful Businessman बनने के लिए 10 Rules
RISK लेने के लिए तैयार रहना होगा
दोस्तों businessman कैसे बने का पहला रूल है risk, ऐसा नहीं है की Business का मतलब सिर्फ रिस्क लेना होता है। बल्कि Business में success, progress जैसे बहुत कुछ होता है। लेकिन रिस्क भी Business का एक बहुत बड़ा हिस्सा है।
इसीलिए Business शुरू करने के साथ ही आपको रिस्क लेने के लिए भी तैयार रहना होगा ! तभी आप सक्सेस के बारे में सोच सकेंगे ! कोई भी बड़ा काम करने के लिए आपको रिस्क तो लेना ही होगा ! क्योकि जितना बड़ा आपका सपना होगा उतना बड़ा आपको रिस्क लेना होगा।
डरना छोड़ना होंगा
businessman कैसे बने का दूसरा रूल है डरना छोड़ना होंगा, जी है दोस्तों डर सबको लगता है। लेकिन जो लोग डर का सामना करते है और उससे बहार नकलने के तरीके जानते है। वही अच्छे और सफल businessman बन सकते है।
Business में बहुत से उतार चढ़ाव आते रहते है। ऐसे में Business की प्रोग्रेस के लिए कुछ नया आजमाने के दौरान, या मार्केट में चेंजेस होने से ख़राब परिस्थिति से सामना होता है। और रिस्क फैक्टर भी बहुत बार हावी हो जाता है।
ऐसे समय में अगर आप घबरा गए तो समजिये की आपके Business की growth वही रुक गयी ! अगर आपने डर पर काबू किया, अपने Business में रिस्क उठाये ! अपने Business के लिए नए plan या strategy बनायीं ! तो समज लीजिये आप बहुत ही जल्द अपने सक्सेस को अपने कदमो में देखोगे।
MONEY MANAGEMENT को समझना होगा
Businessman कैसे बने का अगला नियम है money management ! Business स्टार्ट करने और उसमे सफल होने के लिए money की जरुरत तो होती ही है। लेकिन बहुत ज्यादा money आपके Business को सफल बना सकती है ऐसा बिलकुल नहीं है।
क्योकि बहुत से Businessman किसी गराज से शुरू होकर भी सफल हुए है। जबकि बहुत सी बड़ी बड़ी कम्पनिया भी Business में फेल हुई है।
इनका reason ये है की आपको money के साथ साथ MONEY MANAGEMENT भी आना चाहिए ! MONEY MANAGEMENT आपको सिखाता है की कैसे कम पैसे को ऐसी जगहों पर इन्वेस्ट किया जाये ! जहा बेनिफिट ज्यादा हो जहा से Business ज्यादा तेजी से बढ़ सके।
और कम पैसे से ज्यादा पैसा तेजी से बनाया जा सके, और अपने Business में लगाया जा सके।
COMFORT ZONE से बाहर आना होगा
दोस्तों businessman kaise bane in hindi का अगला रूल है COMFORT ZONE से बाहर आना होगा ! अपने कम्फर्ट ज़ोन में रहते हुए आप normal growth तो कर सकते है लेकिन successful नहीं हो सकते ! यही आपके Business पर भी लागु होता है।
इसलिए comfortable feel करने की बजाय आपका Ambitious होना ज्यादा जरुरी है। तभी आप अपने दायरे से निकलकर हर दिन कुछ नया , कुछ अलग , कुछ बड़ा try करेंगे ! और इसी attitude से आपका Business सबसे अलग , सबसे आगे और सबसे तेज हो पायेगा।
SACRIFCE करना होगा
Businessman कैसे बने का अगला नियम है SACRIFCE करना होगा, अक्सर यह मन जाता है की एक businessman बहुत comfortable और मनपसंद जिंदगी जीता है। लेकिन यह पूरी तरह से सही नहीं है।
Business आपको किसी boss के अंडर काम करने के presher से तो बचा लेता है। लेकिन अपने Business को successful बनाने के लिए आपको बहुत से SACRIFCE करने होते है। हर successful businessman इस SACRIFCE की value को समझता है और ऐसे follow भी करता है।
फिर चाहे सुबह जल्दी उठना हो और देर तक काम करते रहना हो, 24 घंटे Business की growth से जुड़े projects में जुटे रहना हो, पार्टीज में जाना छोड़ना हो एक businessman इसमें पीछे नहीं हटता।
और एक बार जब उसे SACRIFCE और HARD WORK की वैल्यू समज आती है तो उसका Business तेजी से बढ़ने लगता है। और उसे SACRIFCE के बेनिफिट सक्सेस के रूप में मिलने भी शुरू हो जाते है।
सही MENTOR चुनना होगा
अगर आपको लगता है की ek successful businessman kaise bane तो इन रूल्स को फॉलो करे, businessman कैसे बने का अगला रूल है सही MENTOR चुनना होगा ! अगर आप Business में success चाहते है तो आपके पास सही mentor का होना बहुत जरुरी है।
अक्सर क्या होता है जो नए businessman है वह अपने family member या अपने दोस्तों के advice को ही follow करते है। जब की उन्हें एक ऐसे real mentor को सर्च करना चाहिए जो की उस सक्सेस को करीब से देख चूका हो जिस success को पाना चाहते है।
ऐसा mentor ही आपके Business के लिए सही साबित होगा, क्योकि वह आपको छोटी से छोटी जानकारी देगा।
आपको बड़े बड़े संकट से बचाएगा और आपकी mistakes को कम करने में आपकी मदत करेगा, इसी लिए business की success के लिए सिर्फ एक सही mentor ही काफी है।
TIME को MONEY से ज्यादा IMPORTANCE देना होगा
Success businessman kaise bane यह सब जानना चाहते है, लेकिन एक success businessman बनने के लिए आपको मेहनत भी उतनी ही करनी पड़ती है। businessman कैसे बने का अगला rule है TIME को MONEY से ज्यादा IMPORTANCE देना होगा।
एक Businessman का time ज्यादातर meeting में ही गुजरता है। और अगर आप time पर meeting में नहीं पहुँच सकते तो समज लीजिए की आपके success businessman बनने में यह एक कमजोरी है।
इसी लिए time की value समजिये और इसे money से ज्यादा importance दीजिये, क्योकि यह time ही आपको money तक पहुंचा सकता है।
SUCCESSFUL लोगो के group में रहना होगा
Businessman कैसे बने का अगला rule है SUCCESSFUL लोगो के ग्रुप में रहना होगा, अगर आप Business में success चाहते है तो आपका success लोगो के साथ मिलना और उनके Ideas Share करना बहुत जरुरी है।
क्योकि जैसा आपका group होगा वैसा ही आपका mind set बनेगा और एक SUCCESSFUL Businessman बनने के लिए आपका mindset बहुत जरुरी है।
जिसमे chalanges को handle करना , रिस्क लेना , और कुछ नया try करने की हिम्मत हो, और ऐसा mindset तो successful लोगो के साथ रहकर ही develop हो सकता है।
आपको STRONG LEADER बनना होगा
No.1 Businessman Kaise bane इसके लिए आपको यह rule भी बहुत ज्यादा important है। businessman कैसे बने का अगला rule है आपको STRONG LEADER बनना होगा !
success पाने के लिए आप में लीडरशिप तो होनी ही चाहिए ताकि आप अपने Business के लिए सही समय पर सही निर्णय ले सके ! और अपनी टीम को सही समय पर सही गाइडेंस दे सके ! लेकिन इसके साथ साथ आपको लगातार सीखते रहना भी जरुरी है।
अगर आप एक अच्छे LEARNER होंगे तो बिजनसेस में आने वाले बदलाव , market की बदलती डिमांड और Business की जरूरतों को आसानी से समज पाएंगे, और उन बदलावों पर सही फैसले आसानी से ले सकेंगे, ऐसा कर के ही आप business में हर बार कुछ नया कुछ , कुछ interesting feature add कर पाएंगे !
सही समय पर ACTION लेना होगा
Businessman कैसे बने का अगला rule है सही समय पर ACTION लेना होगा ! दोस्तों भले ही आपके पास कोई ऐसे greate ideas हो जो आपके business को तेजी से ऊंचाई पर ले जा सकते हो !
लेकिन आप सिर्फ सोचते रहने में ही वक्त बर्बाद करते रहेंगे तो आपका Business आगे बढ़ ही नहीं पायेगा ! और यह भी हो सकता है की आपके actions लेने के पहले ही वह idea पुराना हो जाये या फिर कोई उसे आपसे पहले ही इस्तेमाल कर ले !
इसकेलिए planning के साथ साथ वक्त पर action लेना भी बहुत जरुरी है। इसीलिए ज्यादा सोचने और प्लान बनाने में ज्यादा समय बर्बाद न करे ! Business की success के लिए और आपके Successful businessman बनने के लिए इन यह 10 rule बहुत जरुरी है।
Conclusion
एक सफल व्यापारी बनने के लिए जो 10 मूल मंत्र है उनके बारे में हमने आपको यहां पर विस्तार से बताया हमें उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि एक सफल व्यापारी में कौन से रहे 10 गुण होते हैं जो व्यक्ति में नहीं होते और उन्हीं दशमूल मंत्रों के कारण एक व्यक्ति सफल व्यापारी बनता है।
अगर आप भी एक Successful Businessman बनना चाहते हैं तो आपको इन 10 नियमों को कंठस्थ करना होगा और अपने जीवन में उतारना होगा जिनसे आप अपने व्यापार को अधिक ऊंचाइयों तक लेकर जा सकते हैं।