Elon Musk Success Story in Hindi

आज हम यहाँ Elon Musk Success Story in Hindi जानने वाले है, खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते है। ये वाक्य सालो पहले महात्मा गाँधी ने कहे थे।

इसका सही उदहारण हमें Elon Musk Success Story में देखने को मिलता है।

Elon Musk investor engineer and businessman है, और आज के समय में वे पूरी दुनिया में अपनी दूरगामी सोच से काफी प्रसिद्धि पा चुके है। Elon Musk की सोच हमेशा से ही इंसानो की परेशानीयो को दूर करने पर केंद्रित रही है।

इसी सोच की वजह से वे पूरी दुनिया में जीनियस ENTREPRENEUR के नाम से जाने जाते है, तो देखते है ELON MUSK Success Story in Hindi.

ELON MUSK

Elon आज के समय में Forbes के अनुसार दुनिया के 21 वे सबसे Rich व्यक्ति है, लेकिन दोस्तों कोई भी व्यक्ति जन्म से आमिर नहीं होता।

इस पायदान पर पहुंचने के लिए उसे नजाने कितनी मेहनत करनी पड़ती है ठीक उसी तरह Elon Musk ने बचपन से ही काफी मेहनत की, और काफी संघर्षो के बाद आज वे लाखो युवा वो के लिए एक प्रेरणा बन चुके है, तो चलिए दोस्तों Elon Musk के इस मोटिवेशनल लाइफ जर्नी को शुरू से देखते है।

तो दोस्तों कहानी की शुरुवात होती है आज से 48 साल पहले से जब साऊथ अफ्रीका के प्रेटोरिया शहर में 28 जून 1971 को Elon Musk का जन्म हुवा उनके पिता का नाम ऐरोल मस्क था और वह एक इंजीनियर होने के साथ साथ एक पायलट भी थे।

और उनकी माँ का नाम माए मस्क था जोके एक मॉडल और डायटीशियन थी Elon Musk बचपन से ही पढ़ने में काफी दिलचस्पी रखते थे और हमेशा से ही किताबो के आस पास देखे जाते थे और सिर्फ 10 अल की उम्र में इनको कम्प्यूटर में भी काफी Interest हो गया था।

वह हमेशा किताबे पढते रहते थे उनको किताबे पढ़ना काफी पसंद था जितना इंट्रेस्ट इनको किताबो में था उतना ही Interest इनको कंप्यूटर में था तो चलिए दोस्तों देखते है इनके करियर की शुरुवात कहा से हुई।

ELON MUSK के करियर की शुरुवात कहा से हुई

दोस्तों क्या आप जानते Elon Musk ने अपने करियर की शुरुवात कितने कम उम्र से की है इन्होने 12 साल की उम्र में ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सिख ली थी और सिर्फ 12 साल की छोटी उम्र में इन्होनेकंप्यूटर प्रोगामिंग सिख कर ब्लास्टर नाम का गेम बना डाला

और उस गेम को उन्होंने 500 Dollar की कीमत पर pc & office टेक्नोलॉजी नाम की एक कम्पनी को बेच दिया और यहाँ से Elon Musk की प्रतिभा साफ ऑफ झलकने लगी थी वह बचपन में आयसेक की किताबे पढ़ा करते थे

और यही से इनको टेक्नोलॉजी के प्रति इतना लगाव हो गया था इन्होने अपना करियर 12 साल की उम्र में ही शुरू कर दिया था वह दूसरे बच्चो इ काफी लग थे

बच्चो की उम्र जब खेलने कूदने की होती है उस उम्र में इन्होने अपना क़रीर बनाना शुरू कर दिया था वह हमेशा किताबे पढ़ते रहते थे Elon 12 साल की उम्र में इतनी किताबे पढ़ ली थी जितनी एक ग्रेजुएट लड़का पढता है तो दोस्तों अब देखते है Elon Musk की कुछ रोचक बाते

ELON MUSK के जीवन की कुछ रोचक बाते

बचपन में Elon Musk को स्कूल में काफी परेशां किया जाता था एक बार तो कुछ लड़को के ग्रुप ने उनको सीढ़ियों से धक्का दे दिया और उनको तब तक मारा जब तक वह बेहोश न हो जाये इसकेलिए उन्हें कई दिनों तक हॉस्पिटल में भी भर्ती होना पड़ा

लेकिन दोस्तों Elon Musk को भलेही बचपन में इतनी सारि परेशानियों का सामना करना पड़ा पर आगे चलकर उन्होंने मानवता के हीत में काफी सराहनीय काम किया 17 साल की उम्र में Elon Musk ने क्वीन यूनिवर्सिटी से अपनी पढाई शुरू की

वह पर दो साल पढ़ने के बाद वे यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिल्वेनिया ट्रांसपर हो गए जहा उन्होंने 1992 में फिजिक्स में बैचलर ऑफ़ सायंस की डिग्री ली 1995 में Elon Musk पीएचडी करने के लिए केलिफोर्निया शिफ्ट हो गए लेकिन वहा पर रिसर्च शुरू करने के मात्र दो दिन अंदर ही उन्होंने पढाई छोड़ दी

एक सफल व्यवसाई बनाने किलिये अपने कदम बढ़ाये 1995 में अब अपने भाई के साथ Elon ने एक zip 2 नाम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू की जिसे की आगे चलकर कॉम्पैक ने ३07 Million Dollar की बड़ी रकम दे कर खरीद ली

इसके बिकने के बाद zip 2 ने अपने 7 % के शियर से Elon Musk को कुल 22 Million Dollar मिले और फिर 1999 में इन पैसो से 10 Million Dollar का Investment करते हुवे Elon Musk ने x com की स्थापना की जो की एक फायनेंशियल सर्विस देने वाली कम्पनी थी

एक साल बाद यह कम्पनी कॉन्फ़िनिटी कम्पनी के साथ जुड़ गयी और दोस्तों बता दे की कॉन्फ़िनिटी कंपनी की एक मनी ट्रांसपर सर्विस हुवा करती थी जिसे की अब हम पे पाल के नाम से जानते है

2002 में eBay ने PayPal को 1.5 Billion की अविश्सनीय रकम दे कर खरीद लिया और इस deal के बाद Elon Musk को 165 Million Dollar मिले और फिर 2002 में अपने जमा किये गए पैसे में से 100 Million Dollar के बड़ी रकम के साथ Elon Musk ने SpaceX नाम की कम्पनी शुरू की और यह कंपनी आज Space Launching बनाने में कार्यरत है।

तो दोस्तों ये थी Elon Musk Success Story in Hindi ऊम्मीद है आपको पसंद आयी होगी।

Leave a Comment