हम इस Article के माध्यम से जानेंगे कि अपने Business ko kaise badhaye? और Business को बढ़ाने के कुछ नियम हम यहां विस्तार से देखेंगे।
अगर आप अपने व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको यह जरूर जाना चाहिए कि आप का Business और आपके mindset के बीच क्या समानता होनी चाहिए और आपका Business बढ़ाने के लिए आपकी मनोस्थिति किस प्रकार की होनी चाहिए।
आपको अगर Business के माध्यम से ज्यादा पैसे कमाने है तो आपको आपका Business ऊँचे स्तर पर पहुंचना होगा, अगर आप भी अपने Business को ऊँचे स्तर पर पहुंचना चाहते है तो आपको मेहनत भी उतनी ही करनी होगी।
कहते है न “Top पर पहुँचने के लिए मेहनत भी Nonstop करनी पड़ती है।” आपको कुछ tips बताते है जिससे आपको आपका Business आगे बढ़ाने में मदत होगी।
How to Grow a Business in Hindi
अगर आप अपने Business को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाना चाहते हैं तो आपको यहां पर है ऐसे नियम मिलेंगे जिनको आपको follow करना है और उन नियमों के अनुसार आप अपने Business को बुलंदियों तक लेकर जा सकते हैं।
Ideas AND Strategy
Business तो हर कोई करता है लेकिन Business में कुछ अलग होना चाहिए, जैसे आपकी idea बाकि लोगो से अलग हो यूनिक हो ! आपको हमेशा नए नए ideas ढूंढ़ते रहने चाहिए, आप जितना ज्यादा नया काम आपके Business में करोगे उतना ही ज्यादा आपका Business सफल होगा।
आपको देखना चाहिए की market में क्या चल रहा है। क्या आप उससे कुछ अलग कर सकते है। ऐसा कुछ idea जिससे की सरे ग्राहक आपके पास खींचे चले आये, ऐसे कुछ idea आपके Business में आपको लगाने होंगे तभी आपका Business ऊँचे स्तर पर पहुंच सकेगा।
Professional Thinking
हर कोई अलग अलग Business करता है हर किसी के मन में अलग अलग सवाल आते होंगे, जैसे – kapde ke business ko aage kaise badhaye , construction business ko aage kaise badhaye , online business ko aage kaise badhaye , chote business ko aage kaise badhaye , business ko aage kaise badhaye in hindi !
ऐसे बहुत से सवाल सब अलग अलग व्यापारियों को आते होंगे, लेकिन इन सबके लिए आपके पास Professional Thinking का होना बहुत जरुरी है। आपको आपकी सोच बदलनी होगी, आपको एक businessman की तरह सोचना होगा।
Team and Teamwork
Teamwork क्या है दोस्तों Teamwork वह होता है आप सब मिल कर करते है। Teamwork में बहुत ताकत होती है। आपको आपके Business में एक Team बनानी होगी एक खुद का Departmentबनाना होगा ! और सबको उनके काम अलग अलग देने होंगे इससे क्या होगा जो काम आपकी कम्पनी को मिला है वह जल्दी पूरा होगा !
आपका group साथ में रहेगा और देखिये दोस्तों सबके विचार अलग अलग होते है। आपको आपके employ से भी सिखने को मिल सकता है। जिसका फायदा आपको आपके Business के लिए होगा, आप जितना ज्यादा आपके Team के साथ मिलकर काम करोगे उतनी ही ज्यादा success आप हासिल कर पाओगे।
Planning and Discussion
दोस्तों business planning आपके Business के लिए बहुत ही ज्यादा important होती है। Business Planning से आप अपने Business को बहुत ऊंचाइयों पर ले जा सकते है। उसके साथ ही आता है Discussion आपको अपने Employ के साथ हमेशा Discussion करते रहना चिहिए की काम कैसे चल रहा है।
उन्हें काम करने में कोई समस्या तो नहीं है , काम कहा तक पहुंचा ऐसी सब बातो का Discussion आपको आपके Employ के साथ करना चाहिए, उनके साथ मिलकर आपने Business को आगे बढ़ाने के विषय में चर्चा कीजिये।
हो सकता है आपका कोई Employ आपको कोई ऐसी idea दे जिससे आपका Business बहुत ज्यादा बढ़ जाये, क्योकि हर किसी के विचार जो है वह अलग अलग रहते है। इसी लिए Business में PLANNING और DISCUSSION बहुत मायने रखता है।
Feedback
Business feedback kya hota hai इसका मतलब होता है प्रतिक्रिया! आपके Business में feedback भी बहुत जरुरी होता है उससे आपको यह पता चलता है की, आपके ग्राहक आपका product इस्तेमाल कर के खुश है या नहीं।
अगर Customer खुश नहीं है तो Product में क्या खराबी है हम इसमें और कोनसे बदलाव ला सकते है। ऐसी सब चीजे आपको feedback से पता चलती है। इसीलिए feedback आपके Business में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।
Advertising
Advertising दोस्तों कोई भी Business हो उस पर Advertising का बहुत असर होता है। Advertising आपको मदत करती है आपका Business ऊंचाई पर पहुंचने के लिए, इसकी मदत से आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक आपका Product पहुंचा सकते है।
अगर आप कोई छोटी सी Registry कम्पनी चला रहे है तो आप काफी Local Market में Advertising कर सकते है। अगर आपका कोई बड़ा Brand हो तो आप TV, Social Media Banner के द्वारा आप अपनी Advertising कर सकते है। इससे आपको आपका Business बढ़ने में काफी ज्यादा मदत होगी।
How to Attract Customer?
Happy customer service Business का सबसे बड़ा और सबसे powerful हिस्सा होता है अगर आप अपने customer को Satisfy करते हैं तो वह customer आपके पास बार-बार आएगा और दूसरे लोगों को भी आपके पास आने के लिए कहेगा।
वह चाहता है की उसके पास नए कस्टमर आये लेकिन आखिर ऐसा होगा कैसे ! दोस्तों पहले के समय में ग्राहक 1000 होते थे और दुकान एक होता था, लेकिन दोस्तों आज के समय में दुकान 1000 है और ग्राहक एक है।
ऐसी स्थिति में हमे क्या करना चाहिए ताकि ग्राहक पूरी तरह से हमारे Business की तरफ खींचे चले आये ! आपको 4 चीजे करनी है जिससे आपका customer खिंचा चला आएगा।
Make a Diffrence
एक ग्राहक के पास 1000 option है आखिर वह आपकी दुकान में आपकी Shop में क्यों आये ! आपके दुकान में आपके शोरूम में कोई भी ग्राहक तभी आएगा जब आप बाकि लोगो से अलग होंगे ! जब आप यूनिक होंगे जब आप डिफ़रेंट होंगे , आपके Product अलग होंगे आपमें कोई न कोई बात तो अलग होंगी, तभी ग्राहक आपकी और आकर्षित होंगे !
अब यह बात आपको पता लगानी है यह आपको तय करना है की ऐसी क्या चीजे हम अपनी Business में करे ताकि हम अपने Compititor से कुछ Diffrent कर सके, जैसे अगर आप चाहते है की make a diffrence कैसा तैयार किया जाता है, वह आप इस article के माध्यम से सिख सकते है।
Organized
सोचिये अगर आपने Diffrence Create करके ग्राहक अपने Store तक तो बुला लिया, लेकिन अगर ग्राहक आपकी Store में आए और सारी चीजे उसे Orgenize नहीं मिले तो नए ग्राहक आकर्षित नहीं होंगे !
अगर आप चाहते की ग्राहक लगातार आपके व्यापार में आकर्षित हो तो जरुरी है की आपके Business की सभी चीजे organized हो, उदाहरण लिया जाये तो हल्दीराम आपने देखा होगा की हल्दीराम के Store में उनके सारे Staf का एक Dresscode होता है।
सब चीजों का अलग अलग Staf होता है सारा Management well organized होता है। तो अगर आप चाहते की ग्राहक आपकी ओर आकर्षित हो तो आपको well organized होना पड़ेगा।
Recommendable
सोचिये अगर आपके Business में ग्राहक आते है और अगर आपके Business को वह Promote नहीं कर रहे है। इसका मतलब अभी भी आपके Business में कुछ कमी है। आपका Product ऐसा होना चाहिए कि, आपकी Servicess ऐसी होनी चाहिए की हर एक ग्राहक आपके Business को किसी दूसरे के लिए Recommend करे !
आपके Business को अगले ग्राहक को बताये आपके Business के बारे में अच्छी बातें किसी अगले ग्राहक को बताये, यह कैसे हो सकता है अगर आप यह सीखना चाहते है तो आप Make My Trip से भी सिख सकते है।
Make My Trip ने एक offer launch किया था कि – “Share your Contact Details and get discount on Make my trip Room Booking”
क्या आपके Business में ऐसा कोई Model है ऐसी कोई व्यवस्ता है की आपके Business को आपके ग्राहक ओर भी लोगो को Recommend करे, दोस्तों अगर नहीं है तो आज ही ऐसा कुछ Recommendable model आप अपने Business में लाए।
Economical
आपने diffrence Create किया आप बहुत organized है आप Recommendable भी है। लेकिन आपके Product line Economical नहीं है तो शायद ऐसी स्थिति में भी ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आप आकर्षित नहीं कर पाएंगे।
आज की स्थिति में हर ग्राहक चाहता है की उसे कुछ offer मिले उसे कुछ scemes मिले उसे कुछ Discount मिले, क्या आपके Business के अंदर जो भी जो भी Product पर आप Deal करते है क्या यह Product Segment Economical है।
उदाहरण लिया जाये तो – Jio को ज्यादा प्रचार नहीं करना पड़ा उसे अपने आप ही लोगो ने Mouth Publicity करते हुए ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार दिया। आखिर यह हुवा क्यों jio ने जो भी Product launch किया वह Economical था। इसिलए आपको आपके Business में Economical होना पड़ेगा।
Conclusion
अगर आप इन चीजों को step by step अगर follow करोगे तो आप जरूर एक Successful Businessman बन सकते है। आपको अगर इस Article से जुडी कोई भी समस्या है तो आप Comment में पूछ सकते है।
उम्मीद है आपको इस Article से अपना Business बढ़ाने में और आपको Successful Businessman बनने में काफी मदत होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये।
धन्यवाद्।।