Passive Income Ideas in Hindi

आज हम Passive Income Ideas के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि ऐसे कौन-कौन से Passive Income Business है जो आप कर सकते हैं।

अगर आप Passive Income Business करना चाहते हैं तो आपको कैसे Passive Income Business करना है और इसके क्या क्या steps रहेंगे यह भी हमने यहां जाना है।

जब आप सो रहे हो, खा रहे हो, party कर रहे हो, तब भी आपके account में पैसे बढ़ रहे हो, Passive Income Business से से ये possible है।

Passive Income Ideas की मदत से आप अपनी life में freedom ला सकते है, Passive Income Business मतलब ऐसा कोई काम करना जिससे आपको बिना कुछ काम किये, हमेशा पैसे मिलते रहे।

Passive Income Ideas Kya Hai?

जब भी हम Passive Income Ideas के बारे में सुनते हैं तो हमारे मन में यह सवाल आता है कि Passive Income Business क्या है और इसी Passive Income क्यों कहा जाता है।

Passive Income Business का अर्थ है कि वह Business जो हमें सिर्फ एक बार शुरू करके छोड़ दिया हो और उसके जरिए हम पैसे कमा रहे हैं।

जरूरी नहीं है कि हम कोई Business शुरू करके छोड़ ही दें, हम उस पर कुछ व्यक्ति आगे काम करने के लिए रख सकते हैं और उन्हें प्रतिमाह वेतन दे सकते हैं जिससे हमारा वह Business चलता रहेगा और हमें income होती रहेगी।

Passive Income Business Kyo Kare

जब तक हम युवावस्था में होते हैं हम अधिक से अधिक कार्य कर सकते हैं और अपने आगे के जीवन को सुखी बनाने के लिए मेहनत कर सकते हैं इसलिए हमें युवावस्था में ज्यादा से ज्यादा कार्य करके अपने आगामी जीवन को और अच्छा बनाना चाहिए।

हमें युवावस्था में अधिक से अधिक कार्य करके कुछ ऐसे Passive Income Business बना लेने चाहिए जो हमें भविष्य में भी पैसे देते रहें और हमें काम भी ना करना पड़े।

मैं कम से कम शब्दों में Passive Income Business के बारे में बताओ तो “हमें अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए Passive Income Business बनाना बहुत जरूरी है।”

आपको उस काम के पैसे मिलते रहते है जो काम आपने सिर्फ एक बार किया हो, तो चलिए दोस्तों देखते है ऐसे कोनसे तरीके है जिससे हम Passive Income कर सकते है।

Passive Income Business Ideas

चलिए हम यहां Passive Income Business Ideas के बारे में जानते हैं और देखते हैं कि आप कौन कौन से Passive Income Business शुरू कर सकते हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने की ओर एक कदम बढ़ा सकते हैं।

Blogging

सभी तो Blogging के बारे में जानते ही होंगे ! जहा पर आप अपनी Knowledge, Thoughts, Ideas, और अपना content share कर सकते हो, आपको Blogging करने के लिए सिर्फ एक अच्छा laptop और internet connection चाहिए।

सबसे जरुरी topic जिसपर आप blog लिखना चाहते हो ! दोस्तों आपको blog उस topic पर लिखना चाहिए जिसमे आपको knowledge हो, ताकि आप अपना knowledge दुसरो के साथ शियर कर सको, फिर आप Blog के लिए कोनसा भी topic ले सकते हो।

आप कोई भी एक topic ले सकते हो जिसमे आपको उस topic का पूरा ज्ञान हो, Blog शुरू करने के बाद आपको अच्छे अच्छे articles लिखने है, जो लोगो को पसंद आये और लोग दोबारा आपकी website पर आपके article पढ़ने आये।

Investing

हर successful आदमी investing की power को समझता है, Warn Baffe दुनिया के Richest man में से है, उन्होंने investing से ही इतना सबकुछ हासिल किया है।

अगर आपके पास पैसे है तो उसे इन्वेस्ट करो आप खुद काम मत करो, अपने पैसो को काम पर लगाओ, ताकि आप आराम की जिंदगी जिए और आपका सारा काम पैसा करे।

investment कई तरह के होते है जैसे की Stocks, Property, FD, Gold, Mutual Funds लेकिन अगर आपको पैसो को कई गुना बढ़ाना है, पहला stocks और दूसरा Mutual Funds में लगाना चाहिए।

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing मतलब आप दुसरो को कोई online product Refer करते हो, और वह उसी link से वह product खरीद लेता है, और उस product के price के हिसाब से आपको Commision मिलता है।

कमीशन कुछ भी हो सकता है एक रुपये से एक लाख रुपयों तक, वह depend करता है की आपका product क्या है।

Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपको Affiliate Program से जुड़ना होगा जो की आप आसानी से Amazon associate या Flipkart associate में जाकर join कर सकते है यहाँ जाकर आपको कोई भी product choose करना होगा और उसकी affiliate link को अपने social media पर share करनी है।

Rent House

अगर आपके पास कोई घर है या फिर room है, जिसे आप use नहीं करते और वह वैसा ही पड़ा रहता है, तो यह आपके लिए Passive Income का जरिया बन सकता है।

अगर आपका घर खली पड़ा है तो आप उसे Rent पर देकर काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो, अगर आप चाहो तो Air BNB भी अपना सकते हो। यहाँ लाखो लोग rooms ढूंढ़ते है ताकि उनकी hotel का पैसा बच जाये।

E-Book

आप अपना खुद का लिख कर एक passive income source generate कर सकते है।

अगर आपने उसमें कुछ valuable information लिखी है तो लोगों से पैसे देकर भी खरीद लेंगे और जानने का प्रयास करेंगे।

Real Estate

अगर आपको real estate के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप real estate में अपना पैसा लगा सकते हैं और real estate में घर जमीन इत्यादि खरीदने और बेचने का कार्य करके एक passive income source बना सकते हैं।

Podcast

आप YouTube या social media कि किसी भी platform पर podcast शुरू कर सकते हैं जिसमें आप अपने बारे में या आपको जिस भी चीज में interest है उसके बारे में बता कर एक अच्छी audience बना सकते हैं जिससे आप बाद में पैसा भी कमा पाएंगे।

Instagram

Instagram पर आप informative content डाल सकते हैं या मनोरंजन content डालकर आप Instagram से paid promotion करके या Sponsorship लेकर पैसे कमा सकते हैं यह अच्छा passive income source हो सकता है।

Click bank

click bank पर आप पहले से उपलब्ध products को promote करके उन्हें sell करवा सकते हैं और इस प्रकार आप अच्छा commission प्राप्त कर सकते हैं।

YouTube

आप YouTube पर अपना चैनल बनाकर उसमें videos डाल सकते हैं और आप सभी को पता ही होगा कि YouTube चैनल पर videos किस प्रकार monetize की जाती है तथा YouTube से किस प्रकार पैसा कमाया जाता है।

Invest in Stocks

आप तो कम से कम पैसे पहले stocks में लगा सकते हैं तथा उसके बाद आप जैसे ही stock market के बारे में समझ जाएं तो आप अपने अनुसार अप stock market में पैसे लगाकर भी profit कमा सकते हैं।

Google Adsense

आप अपनी website, YouTube channel, तथा Mobile App. बनाकर AdSense की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

Play Store Apps

आप खुद का एक नया Idea लाकर उसे mobile App. के रूप में बना सकते हैं और अगर वह लोगों को पसंद आता है तो आप उससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Create Business Model

आप अपने अनुसार Business models बनाकर लोगों को वह Business मॉडल या Business ideas बता सकते हैं इसके बदले आप उनसे Business consulting का पैसा चार्ज कर सकते हैं।

Write a Book

जिस भी field में interest है और हम पर जिसकी field के बारे में ज्यादा जानते हैं और उस पर एक किताब लिख सकते हैं और अगर आप खुद popular हैं या अच्छे से अपनी किताब की marketing करते हैं तो आप इसे बहुत पैसे कमा सकते हैं।

Buy Old Businesess

आपके पास जो भी पुरानी Business चल रहे हैं अगर वह खुद में कुछ हिस्सेदारी देना चाहते हैं तो आप उन्हें हिस्सेदारी ले सकते हैं या उन्हें पूरा खरीद सकते हैं यह घर बैठे एक बार पैसा कमाने का अच्छा तरीका है।

Freelancing

आप freelancing काम करके जो काम आपको अच्छे से पता है जैसे logo designing, video editing इत्यादि freelancing करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

OLX Reselling

आपको olx पर पुराने सामान खरीद कर उन्हें फिर से olx पर register करके उसमें अपना कुछ मुनाफा कमा सकते हैं।

Drop shipping

आप कुछ ऐसे products एक website बना कर sell कर सकते है, जो लोग बहुत ज्यादा use करते है। Facebook ads या google ads भी चला सकते है।

Sell Digital Products

आप दूसरे लोगों के digital products को बिकवा करो पैसे कमा सकती है या दूसरों के products को आप खुद बेच सकते हैं।

Buy Digital Assets

cryptocurrency और NFTs, इत्यादि को खरीद कर रख सकते हैं जिससे future में उनके दाम बढ़ने पर मुनाफा कमा सकते हैं।

Online tools

हर एक काम के लिए online tools available है आप उनको एक साथ खरीद कर कुछ margin add करके bundle sell कर सकते हैं या group buy के तरीके में बेच सकते हैं।

Mutual Funds

अगर आपको stock market के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप mutual funds में अपना पैसा लगा सकते हैं mutual funds safe तथा secure है।

Food Stall

आप अपने आसपास की जगह पर कोई भी food stall खरीद कर किसी व्यक्ति को काम पर रख सकते हैं और उसे month हिसाब से तनख्वाह दे सकते हैं क्योंकि लोकल जगहों पर food stall बहुत अधिक चलती है।

Advertisement

आप लोकल Business के लिए advertisement का कार्य कर सकते हैं अगर आपको google ads या Facebook ads चलाना आता है तो आप किसी भी लोकल Business के लिए Facebook या google पर advertisement का काम करके पैसा कमा सकते हैं।

Design and Customized Products

आप अपने आसपास के designed और custom products बेच सकते हैं जैसे कोई designed या printed t-shirt या printed mug, glass इत्यादि आप अपने आसपास में बेच सकते हैं।

Conclusion

यहाँ पर हमने Passive Income Ideas के बारे में जाना और आपको यहाँ हमने 25 से अधिक Passive Income Business Ideas के बारे में समझाया।

हमें उम्मीद है कि आपको इस लेख से बहुत कुछ सिखने को मिला होगा, और आपने Passive Income Ideas के बारे में बहुत कुछ जाना होगा।

FAQs (आपके सवाल हमारे जवाब)

Passive Income Ideas क्या है?

जब आप सिर्फ एक बार काम करके लंबे समय के लिए एक income source बनाते हैं तो उसे passive income source कहते हैं।

क्या हमें Passive Income business करना चाहिए?

हाँ, आपको अपने आगे के जीवन के लिए पूंजी को एकत्रित करना चाहिए तथा आपको आगे ज्यादा काम ना करना पड़े इसके लिए अधिक से अधिक Passive income source बनाने चाहिए

क्या Blogging अच्छा Passive Income source है?

अगर आप सही तरीके से blogging करते हैं तो blogging एक बहुत ही अच्छा passive income source है जो आपको जीवन भर पैसा देता रहेगा।

Passive Income business में हमें कितना समय देना होगा?

एक बार Passive Income Business Ideas में समय लगाना है और आप पैसे भी लगा सकते हैं उसके बाद जीवन भर जब तक वह काम चलेगा आपको पैसे आते रहेंगे।

पांच सबसे अच्छे Passive Income Ideas क्या है?

यह पांच सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले Passive Income Ideas है आप भी इनको try कर सकते हैं –

Blogging
Affiliate Marketing
Rent House
Investing
Real Estate

Leave a Comment